नागरिकता संसोधन कानून 2019 को लेकर किया जागरूक


 


नागरिकता संसोधन कानून 2019 को लेकर किया जागरूक


आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल रहे मुख्य अतिथि


सूरसदन सभागार संपन्न हुआ आयोजन


आगरा। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आरएसएस ने भी कमर कस ली है। इसी क्रम में रविवार सुबह संजय प्लेस स्थित सूरसदन प्रेक्षागृह में सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें संघ के सह सरकार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण गोपाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


सहकार्यवाह ने सभा को संबोधित करते हुए कि इस कानून से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा, चाहे वो किसी भी जाति, धर्म या सम्प्रदाय से क्यूँ न हो। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आकर लोगों को जागरूक करना चाहिए एवं जो भी ध्रुवीकरण की राजनीति कर आम नागरिकों को बरगलाने में लगे हैं उनको समाज के सामने उजागर करें, लोगों के बीच जाकर संवाद स्थापित करें, उनका भ्रम दूर करें ताकि अमन चैन कायम रहे।


इस कार्यक्रम में आम लोगों को भी आमंत्रित किया गया था जिससे कि वह भी अपने विचार व्यक्त कर सकें एवं जो भी विरोधाभास है उसे दूर कर सकें।


चर्चा में कहा गया कि " नागरिकता संसोधन कानून 2019 " से तीन देशों से धार्मिक प्रताड़ना झेलकर आए हिन्दू, जैन, सिख, पारसी समुदाय को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार मिलेगा।


संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने यह भी कहा कि पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान में हिन्दू समुदाय पर बहुत अत्याचार हुए हैं। उनका कहना था वहां रह रहे गरीब अल्पसंख्यकों को न तो किसी भी प्रकार के मौलिक अधिकार दिए गए हैं और न ही राजनीतिक अधिकार। पड़ौसी देशों में अल्पसंख्यकों के रोजगार छीने जा रहे हैं, शिक्षा का अधिकार नहीं दिया जाता तथा धर्मांतरण कर उनकी पहचान छीनी जा रही है।


उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही धार्मिक आधार पर देश का बँटवारा किया था।


नितिन शुक्ला