आगरा की आयुषी बनी भोपाल में खेली जा रही नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की विजेता


 


आगरा की आयुषी बनी भोपाल में खेली जा रही नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की विजेता


आगरा संवाददाता: भोपाल में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में आयुषी ने 10 मीटर एयर राइफल्स मिक्स इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। आयुषी ने बीते शनिवार को मेरठ निवासी अपने सहयोगी विक्रांत शर्मा के साथ मिलकर मेजबान टीम को मात देकर खिताब पर कब्जा किया।


चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर उनकी कोच दीपाली देशपांडे ने अपने गले से लगाकर बधाई दी। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता दें कि आगामी 19 दिसंबर को इसी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल्स व्यक्तिगत स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं।


चैंपियनशिप में खिताब जीतने के लिए उन्होंने अपनी कोच दीपाली देशपांडे, अशोक चौधरी, पिता ऋषि गुप्ता एवं माँ पूनम गुप्ता का आभार व्यक्त किया।


संजय शर्मा आगरा सवांददाता