अमित माहैश्वरी जी उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंच (रजि०) जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए


 


अमित माहैश्वरी जी उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंच (रजि०) जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच के प्रदेश संयोजक व्यापारियों के मसीहा श्री अजीत अग्रवाल जी,  प्रदेश अध्यक्ष बहुत ही सम्मान के योग्य श्री विशेश्वर नाथ हांडा जी, व्यापारियों के प्रिय प्रदेश महामंत्री श्री वीरेन्द्र रस्तोगी जी द्वारा मुजफ्फरनगर निवासी दबगं व्यापारी नेता श्री अमित माहैश्वरी को जिलाध्यक्ष नियुक्त करने पर मुजफ्फरनगर के व्यापारियो मे उत्साह बढा है , आज व्यापारियो ने श्री अमित माहैश्वरी जी के प्रतिष्ठान चन्द्रां टाकिज मार्किट मे मिठाई बाटकर एवं फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया,महाराजा मंदिर सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं महामंत्री निशान्त तायल जी ने अमित माहैश्वरी जी को शुभकामनाये भैट करते हुए कहा कि अमित माहैश्वरी जी बहुत ही मिलनसार एवं सामाजिक व्यक्ति है उनके नेत्तर्व मे सगठनं जरूर मजबूत होगा , वे व्यापारियो के हितो एवं उनकी सुरक्षा की लडाई को मजबूती से जरूर लडेगे  , अमित माहैश्वरी जी ने कहा कि वे हर समय व्यापारियो के हितो की लडाई लडते रहेगे।


कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता