अरे ये क्या इंसानी मोल अब इत्ता सस्ता 


 


अरे ये क्या इंसानी मोल अब इत्ता सस्ता 


रायबरेली ब्यूरों 


ये नजारा रायबरेली जिला अस्पताल के व्रद्ध जन वार्ड का है जहाँ वार्ड कि लैट्रिन में नव जाति बच्ची का शव पड़ा मिला लोगो को जैसे ही इसकी जानकारी होती गयी वैसे ही जिलाअस्पताल में हड़कंप मच गया बच्ची का शव मिलने के बाद अस्पताल की सुरक्षा कि पोल खुल गयी, जिला अस्पताल के आलाधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नही है सभी ने चुप्पी साध ली है , अब देखना ये है कि ये बच्ची कैसे वार्ड कि लैट्रिन में कैसे आई और कहा से आई है ये तो जांच का विषय है ,जहाँ सरकार बच्चियों को न मारने के लिए सैकड़ो कार्यक्रम कर रही वही रायबरेली जिला अस्पताल में इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दिया गया ,जबकि अस्पताल परिसर में 24 घंटे पी आर डी के जवानों का पहरा रहता है और अस्पताल परिसर में चौकी भी बनी हुई है फिर भी इतनी बडी घटना कैसे घटित हो सकती है यही नही जिला अस्पताल परिसर के अंदर अक्सर मोबाइल चोरी कि घटना घटित होती रहती है ओ पी डी में बैठे डाक्टरो के चैम्बर में दलालो का जमावड़ा अक्सर आप को दिखाई पड़ता है दूर दराज से आए मरीजो की लूटने का ये गोरख धंधा सालों से चलता आ रहा है इस गंभीर जैसे मामलों पर न तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगाम लगा पा रहे है न ही जिले की जिला अधिकारी , सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं को पलीता दिखा रहे जिला अस्पताल के ओ पी डी में बैठे दलाल इन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे जिले के अधिकारी।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता