आगरा। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट के बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा सेंट्रल इंडिया चार्टर्ड एकाउंट्स स्टूडेंट्स असोसिएशन ( सिकास ) के तत्वावधान में विगत रविवार दिनाँक 29/12/2019 को सुबह 10 बजे से मोती कटरा निकट, धाकरन चौराहे पर दो दिवसीय स्टूडेंट्स सेमिनार के पहले दिन का आयोजन किया गया।
वर्कशॉप का उदघाटन सीकासा चेयरमैन सीए सौरभ नारायण सक्सेना, वक्ता प्रदीप तौमर जी ( संस्थापक अमेरिकन इंस्टीट्यूट ) और सीए मोहित सिंह के द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सीए सौरभ सक्सेना ने छात्रों को पब्लिक स्पीकिंग एंड पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट की प्रोफेशन में जरूरत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बतौर सीए हमें ऑथोरिटीज, सेमिनार और कॉन्फ्रेंस में जाना होता है तो इसके लिए हमें पब्लिक से इंटरैक्ट करना होता है।
इसके बाद पहला सेशन अमेरिकन इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर प्रदीप तौमर जी की ओर से किया गया, जिसमें उन्होंने छात्र व छात्राओं के पहनावे से लेकर पब्लिक स्पीकिंग के बारे में बताया एवं उनके तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यदि हमें पब्लिक स्पीकिंग में परंपरागत रूप से सक्षम होना है तो हमें डर हटाना होगा तथा पहले आगे बढ़कर पब्लिक स्पीकिंग के लिए पहल करनी पड़ेगी।
इसके बाद दूसरा सेशन मोहित सिंह द्वारा लिया गया जिसमें उन्होंने छात्रों को ब्लॉक चैन एकाउंटिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ब्लॉक चैन एकाउंटिंग बहुत अच्छा भविष्य है, ये एकाउंट्स के क्षेत्र में नई संभावनाएं पैदा करेंगे।
सीए मोहित सिंह ने बताया कि ब्लॉक चैन एकाउंटिंग डबल एंट्री सिस्टम का अपग्रेड होगा जिसे ट्रिपल एंट्री सिस्टम के नाम से जाना जाएगा। ट्रांसपेरेंसी के साथ साथ डाटा की सिक्युरिटी भी बनी रहेगी और डाटा का मैनिपुलेट करना भी करीब करीब मुमकिन हो जाएगा।
सेशन में मास्टर ऑफ सेरेमनी प्रखर गर्ग ( बाबू ), गौरव वार्ष्णेय तथा मुकुल गर्ग थे, साथ में सिकासा टीम के वाइस चेयरमैन शिवम शुक्ला, सेक्रेटरी शुलभ शर्मा, एक्सक्यूटिव सिकासा सदस्य निहारिका बंसल, तनुज सिंघल के अलावा राशि, यश, पीयूष, विनायक आदि सभी सेशन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
नितिन शुक्ला आगरा सवांददाता