डायट रायबरेली ने चैंपियन ट्राफी पर जमाया कब्जा
रायबरेली : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। इसमें डायट रायबरेली की टीम चैंपियन बनी। अंतिम दिन विजेताओं को मुख्य अतिथि सीडीओ ने पुरस्कृत किया। साथ ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। डायट रायबरेली एवं न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज के प्रशिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सीडीओ ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान परिसर में पौधारोपण किया। स्काउट प्रभारी आशुतोष तिवारी, आरएन सिंह, अभिषेक द्विवेदी को पर्यावरण मित्र की उपाधि से सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले डायट रायबरेली ने चैंपियनशिप ट्राफी दी। बैसवारा डिग्री कॉलेज की टीम उपविजेता रही। अलग-अलग खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त प्रशिक्षु मंडल रैली में प्रतिभाग करेंगे। प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद और वरिष्ठ प्रवक्ता जय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 22 इवेंट हुए। इस मौके पर सुमन यादव, अनीता, प्रीति सिंह, भूपेंद्र राय, धर्मेंद्र सिंह, संजय सामन्त, मोहनलाल मौर्य, रामकरण आदि मौजूद रहे।
त्रिलोकी नाथ
अमावां रायबरेली