गोण्डा । नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के आयोजन में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता किसान डिग्री कॉलेज रामापुर में शुरू हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम प्रकाश तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शुरू करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद का कोई उम्र नहीं होता ।खेलकूद से ही स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है । इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि रजनी कान्त तिवारी ने भी लोगों को संबोधित किया ।
विद्यालय की छात्रा रीमा, बिटटू, श्रेया, मनीषा यादव ,प्रभा पांडे ने मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत प्रस्तुत किया। खेल में कबड्डी, वालीबाल, दौड़, कुश्ती, ऊंची कूद, लंबी कूद, हुआ।
बालक वर्ग के लंबी कूद में जिलेदार तिवारी प्रथम, अमर चंद त्रिपाठी द्वितीय, भास्कर मिश्रा तृतीय तथा बालिका वर्ग में रंजना प्रथम ,संध्या द्वितीय ,अंशु तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल के रेफरी सतीश शुक्ला, दिलशाद अहमद व राजीव सोनी रहे ।इसमें विद्यालय के लव कुमार चतुर्वेदी, रामकुमार वर्मा, राम प्रकाश तिवारी, अरुण कुमार मौर्य, चंद्र प्रकाश अवस्थी, चंद्रपाल, राजेश मौर्य, कनकलता , प्रीति पांडे, अनुपम शुक्ला , मनोज तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, त्रिलोकीनाथ शुक्ला, त्रिपुरारी शुक्ला उपस्थित रहे ।
मालिक राम पांडे दिल्ली सवांददाता