हम बगिया के फूल हैं नाचेंगे और गाएंगे
जगतपुर (रायबरेली)
विकास क्षेत्र के राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर में स्काउट गाइड प्रशिक्षण के चौथे दिन प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा ने स्काउट झंडा फहरा कर प्रार्थना,झंडा गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।ट्रेनरो ने बच्चों को गांठे,बंधन, टेंट पिचिंग,सामूहिक एक्शन सॉन्ग 'हम बगिया के फूल हैं नाचेंगे और गाएंगे' की धुन पर ट्रेनर के साथ बच्चे जमकर झूमे।इस मौके पर ट्रेनर अमरनाथ भारती, स्काउट ट्रेनर डॉ.कविश कुमार,गाइड कैप्टन मंजरी सिंह मौजूद रहे।
मनीष कुमार श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता