जगतपुर में भी उठा पराली का धुआं 


 


जगतपुर में भी उठा पराली का धुआं 
 जगतपुर (रायबरेली)
जहां जिलाधिकारी महोदय ने हाल ही में पराली जलाने को लेकर लेखपालों और कानूनगो पर स्पष्टीकरण और निलंबन की कार्यवाही की।वहीं जगतपुर कस्बे के हाईवे और लक्ष्मणपुर रोड के बीच में पड़ने वाले खेतों में सूर्यास्त के बाद पराली खेतों में जलती दिखी।सूचना के बाद भी प्रशासन अनदेखा कर रहा है।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता