जमिअत उलेमा ए हिन्द, बाप में नागरिकता संशोधन बिल (काला कानून) के विरोध में मौन रैली निकाल कर किया प्रदर्शन


 


जमिअत उलेमा ए हिन्द, बाप में नागरिकता संशोधन बिल (काला कानून) के विरोध में मौन रैली निकाल कर किया प्रदर्शन


बाप 13 दिसम्बर 2019


दिनांकः 11 दिसम्बर को नागरिकता संषोधन विधेयक राज्यसभा में पास कर दिया गया है और इससे पूर्व यह विधेयक लोकसभा में पास हो चुका है। नागरिकता संशोधन विधेयक जो कि अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है। जिसमें समानता का अधिकार खत्म होन का खतरा है।



जमिअत उलेमा ए हिन्द के अह्वान पर दिनांकः 13.12.2019 को पूरे भारत वर्ष में इस नागरिकता संषोधन विधेयक (काला कानून) का मौन रैली निकालकर विरोध किया गया। पूरे भारत में आज इस का बड़ा विरोध जताया जा रहा है।


अध्यक्ष  बाप जोधपुर (राज.) मौलाना मोहम्मद युनुस साहब ने बताया की नागरिकता संशोधन विधेयक (काला कानून) जो कि संविधान का अनुच्छेद 14 का उल्लघंन है। भारत हमारा मुल्क है और हम इस मुल्क से बेपनाह मुहब्बत करते है। भारतीय की एकता और अखण्डता को हम कभी टूटने नहीं देगे। मौजूदा सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन विधेयक (काला कानून) देश की एकता और अखण्डता को खतरा है। और पूरा देष आज इस विधेयक का विरोध कर रहा है। हमारे महामहिम राष्ट्रपति से पूरजोर मांग है कि नागरिकता संशोधन विधेयक (काला कानून) को किसी भी हाल में पास नहीं होने दिया जाना चाहिए, तहसिल व ब्लाॅक बाप  में नागरिकता संशोधन विधेयक (काला कानून) के विरोध में मौन रैली निकाल कर समक्ष अधिकारियों के मार्फत  महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। मोहम्मद युनुस इशाअती सदर, जमिअत उलेमा हिन्द,बाप जोधपुर (राज.)


उमर खान जोधपुर सवांददाता