जिलाधिकारी ने भरवारी नगर पालिका के ग्राम पल्हाना में बने गोसंरक्षण केन्द्र एवं चायल में बन रहे गो संरक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण
क्षेत्र भ्रमण के दौरान शासकीय कार्यो में लापरवाही पाये जाने तथा मौके पर उपस्थित न पाये जाने पर चायल के लेखपाल श्री शिवसागर पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को भरवारी नगर पालिका के ग्राम पल्हाना में बने हुए गोसंरक्षण केन्द्र एवं चायल नगर पंचायत के वार्ड नं0-1 में बन रहे बृहद गोसंरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने चायल में वार्ड नं0-1 में बन रहे गोसंरक्षण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने एवं मौके पर उपस्थित न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वार्ड न0-1 लेखपाल श्री शिवसागर पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बन रहे गोसंरक्षण केन्द्र के गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता राजकीय निर्माण निगम को बृहद गोसंरक्षण केन्द्रों के चारो तरफ बनने वाले बाउड्रीवाल में कटीले तार न लगाकर लोहे की जाली लगाये जाने का निर्देश दिया है, जिससे की गो संरक्षण केन्द्र में कोई हिंसक जानवर न प्रवेश कर पाये। जिलाधिकारी ने गोसंरक्षण केन्द्र पर भ्रमण रजिस्टर, पशुगणना रजिस्टर एवं मेडिसीन रजिस्टर को अनिवार्य रूप से अद्यतन बनाये रखने का निर्देश सम्बन्धित को दिया है। उन्होंने कहा है कि पशु गणना रजिस्टर में गोसंरक्षण केन्द्र में संरक्षित पशुओं की संख्या अवश्य दर्ज हो। उन्होंने कहा कि भ्रमण रजिस्टर में जो भी अधिकारी गोसंरक्षण केन्द्र का निरीक्षण करें उसमें निरीक्षण टिप्पणी अवश्य दर्ज करें। उन्होंने कहा कि गोसंरक्षण केन्द्रों के लिए नामित डॉक्टर नियमित रूप से वहां पर जाकर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहे, किसी भी पशु के स्वास्थ्य में कमी पाये जाने पर तत्काल उसका निदान सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गोसंरक्षण केन्द्रों पर रह रहे पशुओं को ठंड से बचाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि गोसंरक्षण केन्द्रों में रह रहे पशुओं के लिए चारा, पानी, प्रकाश सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि पशु संरक्षण केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहें। जिलाधिकारी ने गोसंरक्षण केन्द्रों के लिए नामित नोडल अधिकारियों को भी नियमित रूप से गोसंरक्षण केन्द्रों का निरीक्षण करते रहने एवं उसकी रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चायल श्रीमती ज्योति मौर्या, नायब तहसीलदार, नगर पालिका भरवारी के ईओ तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
मक्खन लाल कौशाम्बी सवांददाता