लापरवाही से चलाते हुए पिकअप की टक्कर से हुई मासूम की मौत
लालगंज रायबरेली लालगंज थाना अंतर्गत ग्राम पुरे बिंदा सिंह मजरे कुरिहरा निवासी श्यामू का पुत्र राज डेढ़ वर्ष अपने दरवाजे पर खेल रहा था लापरवाही से पिक अप चलाते हुए राना सन ऑफ विश्वनाथ लापरवाही पुआ तेज रफ्तार पिकअप चला कर जा रहा था और बालक के ऊपर चढ़ाते हुए ऊपर से निकल गया जिससे बच्चे की तत्काल मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन सीएससी केंद्र लालगंज लेकर आए तब तक राज की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। माता रूपा का रो रो कर बुरा हाल है।
सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता