मिसाल बने जगतपुर के व्यापारी
जगतपुर (रायबरेली)
कस्बे में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री हरि कथा के पहले दिन की तैयारी में व्यापारियों ने सु संगठित ढंग से एकमुश्त सहयोग करने का वचन लिया और अपनी एकता एवं अखंडता को प्रदर्शित किया। जहां धार्मिक प्रतिष्ठान में सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी विश्वनाथानंद के आवाहन पर व्यापारियों ने एकजुट होकर श्री हरि कथा को सफल बनाने का वीणा उठाया है,वहीं उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल बाजपेई के अगुवाई में राजेश सिंह, हरि कृष्ण सिंह चौहान ,अनिल सिंह, त्रिलोकी सिंह ,बचोले अग्रहरि, धर्मेश मिश्रा, दिनेश कुमार पांडेय, कमलेश द्विवेदी, दिनेश जयसवाल, राजेंद्र भदौरिया, केडी सिंह, मांटू,अर्जुन सिंह,पप्पू गुप्ता,रमेश जायसवाल,राज अग्रहरि,आशीष कुमार सिंह,रतीपाल अग्रहरि,राकेश,रामराज विक्रम,अम्बिका चौधरी,आदि व्यापारियों ने विशेष सहयोग का आश्वासन दिया।और अपनी व्यापारिक एकता व धार्मिक प्रचार प्रसार की मुहिम को आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प लिया।
रायबरेली सवांददाता मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट