लालगंज रायबरेली लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि लालगंज के चेयरमैन श्री राम बाबू गुप्ता जी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर वा फीता काटकर खेल का शुभारंभ कराया इस अवसर पर लालगंज बैसवारा इंटर कॉलेज के जिला प्रभारी सोमेश सिंह व सहायक अध्यापक जीत बहादुर सिंह भैरव मिश्र इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी सुरेश बहादुर सिंह नेहरू युवा केंद्र राही ब्लॉक के शैलेंद्र यादव जी अंतर्राष्ट्रीय पूर्व एथलीट्स शिव बहादुर सिंह इस प्रतियोगिता के आयोजक नेहरू युवा केंद्र लालगंज के नेशनल एथलीट्स अनुभव मिश्र जी ने किया सर्वप्रथम 100 मीटर की हिट प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसका फाइनल कल 16 दिसंबर को 3:00 बजे मुख्य अतिथि के सामने किया जाएगा इसके बाद ब्लॉक स्तर की निम्न गांव की टीमें कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें सुपर सेविंग क्लब लालगंज व महाकालेश्वर क्लब लालगंज ने अपने अपने प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर फाइनल में स्थान बनाया फाइनल मुकाबला कांटे का रहा इस फाइनल मुकाबले में सुपर सेवन लालगंज ने महाकालेश्वर क्लब लालगंज को 29- 23 से हराया, यह प्रतियोगिता 14 व 15 दिसंबर को होनी थी लेकिन मौसम खराब हो जाने वह मैदान में पानी भर जाने के कारण यह प्रतियोगिता 15 व 16 दिसंबर को कराई गई जिसमें नेहरू युवा केंद्र के आयोजक अनुभव मिश्र ने अथक परिश्रम किया वह मैदान को किसी प्रकार से खेलने लायक बनवाया तब जाकर यह प्रतियोगिता संपन्न हुई 800 मीटर दौड़ में प्रमोद कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान आकाश सिंह व तृतीय स्थान अजीत ने प्राप्त किया 16 तारीख को 100 मीटर फाइनल वॉलीबॉल मैच व बालिका वर्ग में बैडमिंटन 400 मीटर व 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता होगी
सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता