प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद की विदाई को उमड़ी भीड़
नए कप्तान की तबादला एक्सप्रेस में बैठा कर नौ थाने के थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया गया जिसमें थाना खागा, सुल्तानपुर घोष, हथगांव, जहानाबाद, कल्याणपुर, बकेवर, थरियांव को नए प्रभारी निरीक्षक मिले इन्हीं में कुछ थाना प्रभारी ऐसे रहे जिनकी अच्छी कार्यशैली की वजह से स्थानीय लोगों का भरपूर प्यार एवं अपनत्व मिला इनमें बकेवर के थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह जो कि अपने सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र में मशहूर थे उनको बकेवर के स्थानीय लोगों ने भारी मन से विदा किया तो वही प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद को स्थानीय गणमान्य लोगों के अतिरिक्त पत्रकार साथियों ने भी भारी मन से विदाई दिया यूं तो सरकारी नौकरी में आना जाना लगा ही रहता है कुछ लोगों के जाने के बाद क्षेत्र के बाशिंदे राहत की सांस लेते हैं, तो वहीं उसी में कुछ लोग ऐसे होते हैं कि वे अपनी भाषा कार्यशैली और अंदाज से लोगों के दिलों में अपनी एक विशेष जगह बना लेते हैं ऐसे ही एक जिम्मेदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद ज्ञान सिंह रहे हैं जिनके कार्यशैली की चारों तरफ तारीफ होती है न्याय प्रियता और पीड़ितों की बात ध्यान से सुनना और उसका सही समाधान निकालना जैसे ज्ञान सिंह के लिए बच्चों का खेल था तो वहीं पर कई वांछित इनामी अपराधियों को अपने कुशल रणनीति से जेल पहुंचा कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था का राज कायम कर क्षेत्र की जनता में विश्वास कायम करके प्रभारी निरीक्षक ने अपनी आदर्श उपस्थिति का एहसास करा दिया था इसीलिए तो आज जब वे स्थानांतरित होकर फतेहपुर जा रहे थे तो हजारों की भीड़ उनकी विदाई के लिए उम्र पड़ी थी हर व्यक्ति अपने ईमानदार और कर्मठ अधिकारी से रूबरू होना चाहता था स्थानीय लोगों ने जहां उनके कार्यों की तारीफ की वही बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता