प्रथमिक विद्यालय में बच्चो से मजदूरी करवाते वीडियो वायरल
कौशांबी में प्राथमिक विद्यालय तियारा जमालपुर गांव में स्कूली बच्चों से मजदूरी करवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रसोईया में गैस खत्म होने के चलते अध्यापक बच्चों से लकड़ी कटवा रहा है। इतना ही नहीं उन्हीं लकड़ियों से रसोई में खाना बनवाने का काम किया जाएगा।वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी पर सभी विद्यालयों में बच्चों से झाड़ू लगाते हुए मजदूरी करवाने के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें हर बार की तरह इस बार भी मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।
कौशाम्बी सवांददाता मक्खन लाल की रिपोर्ट