पुत्री की सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार


 


पुत्री की सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार


जगतपुर (रायबरेली) 
 जहां प्रदेश सरकार बच्चियों की सुरक्षा को लेकर तत्पर है।वही कुछ दबंगो के हौसले बुलंद है ।मामला दर्ज होने के बाद भी जरा सा डर नहीं दिखाई पड़ा।मामला उमरी गांव का है मैकू लाल पुत्र सूरजदीन ने सूचना देकर अधिकारियों को अवगत कराया है कि उसकी पुत्री को आए दिन धमकी मिल रही है जिससे वह डरा सहमा हुआ।इस बाबत पहले से भी मामला संज्ञान में है तब भी मनचलों पर किसी तरह का डर नजर नहीं आ रहा।


दीपक कुमार जगतपुर सवांददाता