रायबरेली जगतपुर मीना मंच ने दिया कौशल विकास का तीन दिवसीय प्रशिक्षण
जगतपुर (रायबरेली) जिले के जगतपुर में संपन्न समग्र शिक्षा अभियान, के तहत बालिकाओं को सशक्त व मुखर बनाने के लिए, विद्यालयों में मीना मंच का गठन कर उसे संचालन हेतु एक महिला शिक्षिका को सुगम कर्ता के रूप में नामित किया गया है। जिन विद्यालयों में मीना मंच को गतिशील एवं क्रियाशील बनाने के लिए बीआरसी स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह के कुशल निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी के सरक्षण में संचालित किया जा रहा है। आज तिसरे दिन विकासखंड ऊचांहार एवं जगतपुर बीआरसी पर प्रशिक्षण का समापन किया गया। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर विद्यालयों की बालिकाओं को मुखर शासक निर्भीक साहसी बनाने का संकल्प लिया।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर