सहयोगी जगतपुर पुलिस ने किया क्षेत्र भ्रमण


 


सहयोगी जगतपुर पुलिस ने किया क्षेत्र भ्रमण


जगतपुर (रायबरेली) 
जगतपुर पुलिस ने किया पैदल मार्च दिलाया सुरक्षा का भरोसा ।सब इंस्पेक्टर श्री अशोक ने मयफोर्स जगतपुर कस्बे में पैदल मार्च किया।साथ ही  जगतपुर कस्बे,गांवों का किया भ्रमण। पैदल मार्च का यह असर रहा की आम नागरिक अपने को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहा है। यही नहीं जगतपुर पुलिस आए दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तत्पर रहती है और सहयोगी रहती।


 


रिपोर्ट 
दीपक कुमार