सरेनी वासियों को परेशानियों से मिलेगी अब निजात


 


सरेनी वासियों को परेशानियों से मिलेगी अब निजात
लालगंज सरेनी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य भाजपा के यशस्वी विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा शुरू
लालगंज रायबरेली लालगंज से सरेनी मार्ग देश के आजादी के पहले से ही परेशानियों से जूझता रहा कितने विधायक आए कितने विधायक गए यहां तक की रायबरेली जिला भारत को प्रधानमंत्री भी दिया इंदिरा गांधी तीन बार प्रधानमंत्री रहे फिरोज गांधी यहीं से चुनाव लड़े सोनिया गांधी यहां से चुनाव लड़ी 15 साल सांसद रही जबकि वर्तमान सांसद भी हैं और दो पंचवर्षीय   केंद्र में इनकी सरकार भी रही फिर भी लालगंज से सरेनी मार्ग बदहाली के आंसू रोता रहा श्रेणी के वर्तमान यशस्वी भाजपा विधायक आदरणीय श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह के अथक प्रयास से आज लालगंज से श्रेणी मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास किया गया लालगंज सरेनी मार्ग में पड़ने वाले जितने भी ग्रामीण हैं सभी सभी गांव वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और चारों तरफ आदरणीय विधायक जी की प्रशंसा हो रहे हैं हर तरफ यही सुनने को मिल रहा है कितने ही अपने आप को जनता का हितैषी दुख दर्द बांटने वाले विधायक तो कहते रहे लेकिन समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया आदरणीय विधायक जी लोगों का ध्यान रखते हुए उनकी समस्याएं भी दूर करते हैं और क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं बात करने पर विधायक जी ने कहा कि सराय बहिया खेड़ा से उन्नाव बॉर्डर तक का मार्ग बदहाली के आंसू रो रहा है जल्द ही उसका भी चौड़ीकरण प्रारंभ हो जाएगा लगभग एक से डेढ़ वर्ष में विवाह मार्ग बनकर दुरुस्त हो जाएगा इस अवसर पर विधायक जी के रेट भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता धीरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ धीरज चौहान धीरेंद्र बहादुर सिंह भूरे बेसन बृजेश सिंह बच्चा पांडे राम प्रताप सिंह रवि सिंह कौशलेंद्र सिंह मनीष त्रिवेदी मूलन सिंह राघवेंद्र सिंह एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता