टैकर की टक्कर से छात्रा की मौत


 


टैकर की टक्कर से छात्रा की मौत..


जगतपुर (रायबरेली) -  कोचिंग से घर जा रही इंटरमीडिएट की, छात्रा को अज्ञात टैंकर ने टक्कर मार दी मौके पर ही मौत हो गयी। कस्बा जगतपुर से कोचिंग पढ़कर घर जा रही छात्रा को 5:30 बजे लखनऊ प्रयाग राज मार्ग पर बेनी कामा मोड़ के पास, टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही छात्रा प्रिया सिंह उम्र 18 वर्ष पुत्री कमलेश बहादुर सिंह निवासी बेनी कामा की मौत हो गयी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


दीपक कुमार जगतपुर सवांददाता