ट्रक की टक्कर से सड़क पार कर रहे किसान की मौत
खागा (फतेहपुर) नवीन मंडी के समीप नेशनल मार्ग पर सब्जी बेचकर घर वापस जा रहे किसान की रोड क्रॉस करते समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
थाना हुसेनगंज क्षेत्र के मानपुर निवासी राजेश लोधी उम्र लगभग 35 वर्ष की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई बताया जाता है कि रोज की भांति आज भी फागन नवीन कृषि मंडी में गोभी बेचने संतोष रतिया के यहां सब्जी बेचकर घर वापस जा रहा था जैसे ही नवीन मंडी गेट बाहर रोड पार कर रहा था विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया तथा ट्रक को कब्जे में ले लिया।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता