विजेता खिलाड़ियों के साथ नेहरू युवा केंद्र रायबरेली की पूरी टीम
लालगंज रायबरेली लालगंज बैसवारा इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक श्री गोपेश पांडे जी उपस्थित रहे और विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया उनके साथ में नेहरू युवा केंद्र रायबरेली के लेखा अधिकारी श्री ठाकुर दीन वर्मा भी उपस्थित रहे 2 दिन तक खेलकूद का रिकॉर्ड रखने वाले संतलाल जी वह ज्योति मौर्या भी रहे आज के खेल में 100 मीटर की दौड़ में तेज प्रताप सिंह द्वारा प्रथम आदित्य सिंह बंडई द्वितीय द्रवेश अंबरपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 800 मीटर दौड़ में प्रमोद कुमार उतरा गवरी प्रथम आकाश सिंह बन्ना मऊ द्वितीय एवं अजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 400 मीटर बालिका वर्ग में खुशी सिंह झबरा प्रथम संजना सिंह झबरा दुतीय वशिष्टि पांडेय लालगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कबड्डी प्रतियोगिता में 7star लालगंज ने महाकालेश्वर लालगंज को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मैच में लालगंज ने जगतपुर विच कोराको 21-15 - 21-12 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया बैडमिंटन में काजल सिंह लालगंज ने संध्या कुशवाहा को हराकर चैंपियनशिप जीती वॉलीबॉल के निर्णायक श्री हंसराज कुशवाहा जी व्यायाम शिक्षक हरदोई एवं बैडमिंटन निर्णायक नेहरू युवा केंद्र रायबरेली के लालगंज के समन्वयक श्री अनुभव मिश्र जी रहे एवं स्कोरर संतलाल जी व अजीत कुमार रहे नेहरु युवा केंद्र रायबरेली लालगंज लाल के समन्वय अनुभव मिश्रा जी ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई प्रतिभाओं को निखार कर आगे बढ़ाना है अनुभव मिश्रा स्वयं राष्ट्रीय असली रहे हैं खेल के प्रति अनुभव मिश्रा का जुनून मैदान पर देखते ही बनता है क्षेत्र को ऐसे ही प्रतिभावान एथलीट की आवश्यकता है।नेहरू युवा केंद्र खेलकूद का समापन।
सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता