57वी अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकलिंग चैपियनशिप का आयोजन
57वी अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकलिंग चैपियनशिप का आयोजन
रायबरेली (लालगंज) क्षेत्र=आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के साइकिलिस्ट रमेश एन. ने 57वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकलिंग कि चैंपियनशिप में रजत पदक जीत कर खेल- कूद के क्षेत्र में आरेडिका के नाम एक और उपलब्धि को जोड़ दिया है। 57वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकलिंग चैम्पियनशप का आयोजन दक्षिण मध्य रेलवे, खेल-कूद संघ, के द्वारा सिकन्दराबाद तक किया गया था। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे व उत्पादन ईकाइ के खिलाडि़यों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना की ओर से रमेश एन. ने केरिन साईकिल दौड़ स्पर्धा में भाग लिया था जिसमें उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया। रमेश एन. ने इससे पूर्व भी आरेडिका का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन बार पदक प्राप्त कर आरेडिका को गौरवान्वित किया है।
मनीष श्रीवास्तव