स्कूल वैन ड्राइवर सँग टीचर फरार

स्कूल वैन ड्राइवर सँग टीचर फरार


मामला सीबीपी चौधरी बद्री प्रसाद कान्वेंट पब्लिक स्कूल हिनौता कौशांबी जिला फतेहपुर  है 1 दिसंबर 2019 को कोमल नाम कीj लड़की 2:00 बजे दोपहर को ड्राइवर सुनील के साथ भाग गई पहले पूरे रिश्तेदार नाते दार के यहां ढूंढने का प्रयास किया जब लड़की देर रात तक घर नहीं आई तब उसकी सूचना धाता थाना फतेहपुर के soअर्जुन सिंह को लिखित नामजद सुनील धोबी सन ऑफ बन्ना धोबी के नाम तहरीर दी गई लेकिन ,so अर्जुन सिंह पहले तहरीर लेने से मना कर दिया लेकिन प्रार्थिनी लगातार थाने के चक्कर लगा रही थी किसी तरह जानकारी मिलने के बाद नामजद लिखित एफ आई आर दर्ज की लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते 1 माह 10 दिन बीत जाने के बाद भी सुराग पुलिस ना लगा पाए जबकि लड़का शादीशुदा है तथा दो बच्चों का बाप है उसकी पत्नी व उसके भांजे रोहित को पूरी जानकारी है की लड़की और ड्राइवर कहां पर हैं पुलिस अगर इन दोनों लोगों से सख्ती से  पेश आए तो शायद लड़की का पता लगाया जा सकता है