अभय ने उठाया बीड़ा।बच्चों को अंग्रेजी सिखाने का,अभिभावक भी कर रहे हैं मदद


 


अभय ने उठाया बीड़ा।बच्चों को अंग्रेजी सिखाने का,अभिभावक भी कर रहे हैं मदद


रायबरेली ब्यूरों 


सिनर्जी और मैरिको के द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम निहार शांति पाठशाला फन वाला के अंतर्गत आज डलमऊ ब्लॉक के घुरवारा गाँव में अभिवावक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें  वर्तमान परिवेश में शिक्षा के साथ साथ अंग्रेजी भाषा के महत्त्व और उसकी उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन मैरिको के जिला प्रशिक्षक अभय प्रताप सिंह ने किया और उपस्थित अभिवावकों और जान समूह को शिक्षा की आवश्यकता और अंग्रेजी भाषा की उपयोगिता के बारे में बताया। अभिवावकों को ऑडियो मॉड्यूल्स के द्वारा भी बच्चों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि घुरवारा पप्पू और समाज सेवी विवेक सिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। दीपू शर्मा, निखिल , राहुल ,बैजनाथ, अशोक राजकिशोर आदि अभिवावक उपस्थित रहे।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता