अजगर निकलने से मचा हड़कंप
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज शिवगढ़ मार्ग पर हसनपुर नैय्या नाला पुल के आगे राम गांव को जाने वाली सड़क के ठीक सामने मैदान में एक विशालकाय अजगर बाहर मैदान में अपनी मदमस्त मस्ती में धूप सेक रहा था।
तभी चरवाहों और रोड पर चलने वालों की निगाह जैसे ही धूप सेक रहे अजगर पर पड़ी वैसे ही हड़कंप मच गया और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में अजगर देखने वालों का तांता लग गया और सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हो गए, वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने बनविभाग को सूचना दे दी है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचने की बात कही है।
आपको बता दें कि, क्षेत्र के हसनपुर गांव के पास नैय्या नाला पुल से आगे राम गांव को जाने वाली सड़क के ठीक सामने मैदान में इस भीषण ठंड में धूप सेकने के लिए एक विशालकाय अजगर अपनी मदमस्त मस्ती में पड़ा हुआ था। जैसे ही लोगों की निगाहें उस पर पड़ी वैसे ही आसपास तथा रोड पर चलने वाले राहगीरों का हुजूम इकट्ठा हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल ने बनविभाग को सूचना दे दी है लेकिन खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंचविशालकाय अजगर की लंबाई लगभग 10 फुट थी और वजन 60 से 70 किलो अनुमान लगाया गया है।
मनीष श्रीवास्तव