बारिश तथा बढ़ी कड़ाके की ठंड के चलते कल बंद रहेंगे जगतपुर के सारे विद्यालय....


 


बारिश तथा बढ़ी कड़ाके की ठंड के चलते कल बंद रहेंगे जगतपुर के सारे विद्यालय....


जगतपुर (रायबरेली) - जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने अधिक शीतलहर के चलते, कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने के लिए शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश, कि कल दिनांक 17-01-2020 को सभी विद्यालय बंद रहेंगे तथा इस निर्देश का उलंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर