चोरों के हौसले हुए बुलंद चोरी करने से नहीं आ रहे बाज
जहानाबाद/फतेहपुर... योगी सरकार के लाख सख्ती के बावजूद भी चोरों बदमाशों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं जबकि योगी सरकार ने प्रदेश के हर जिले के पुलिस मुखिया को सूचित कर रखा है कि कहीं भी क्राइम नहीं होना चाहिए लेकिन इसके बावजूद भी चोर चोरी करने में मस्त रहते है और पुलिस चोर पर लगाम कसने में नाकाम हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के ही रहने वाले अनिल प्रकाश पाल ने थाना जहानाबाद में तहरीर दिया कि आज की रात में हमारे ट्रैक्टर से चोरों ने बैटरी खोल करके ले गए और बताया कि हमारा ट्रैक्टर ड्राइवर रामप्रताप अंबेडकर नगर कस्बा जहानाबाद का चलाता है और वह हर रोज की भांतिअपने दरवाजे पर खड़ा करता था कल भी दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ा कर दिया था आज सुबह 5:00 बजे के लगभग ट्रैक्टर को देखा तो उससे बैटरा नदारद मिला तब ड्राइवर ने अनिल प्रकाश पाल को सूचित करके बताया कि ट्रैक्टर का बैटरा चोरी हो गया है इसके बाद अनिल प्रकाश पाल ने थाना जहानाबाद में लिखित तहरीर दिया थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषी लोग बख्शे नहीं जाएंगे अब देखना यह है कि थाना पुलिस इसमें कितना एक्सन लेती है और चोरों पर लगाम कस पा रहे हैं कि नहीं।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता