बिग ब्रेकिंग.....
*दिल्ली*:-
दिल्ली चुनाव का ऐलान
8 फरवरी। वोटों की गिनती 11 फरवरी ।
#EC #ElectionCommission #delhi
दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू, विधानसभा चुनाव: 13,757 पोलिंग बूथ,2689 पोलिंग स्टेशन,90000 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।
दिल्ली में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू।
नोटिफिकेशन-14 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि-21 जनवरी
वोटिंग की तारीख-8 फरवरी
मतगणना की तारीख-11 फरवरी ।70 विधानसभा सीट
90 हज़ार कर्मचारी व्यवस्था देखेंगे
13,757 पोलिंग बूथ
1 करोड़ 46 लाख वोटर
2689 जगह वोटिंग होगी
2015 के चुनाव में आप को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिली थी । कांग्रेस का तो खाता नही खुला था ।
फरवरी 2020 की 8 तारीख शनिवार को होगा दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान।
मतदान के दिन बाद 11फरवरी 2020 मंगलवार को होगी चुनावो के नतीज़ों की घोषणा।
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया दिल्ली चुनाव का ऐलान।
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर की एक साथ एक ही दिन में कई जाएगी वोटिंग।
दिल्ली में 1 करोड़ 46 लाख हैं मतदाता, 90 हज़ार कर्मचारियों की होगी जरूरत।
13750 पोलिंग बूथ पर होगी दिल्ली में वोटिंग, 70 में से 58 सीटे समान वर्ग की। तथा 13 सीटें आरक्षित है ।
22 फरवरी 2020 को होगा मोजूदा आप की दिल्ली सरकार का कार्यकाल खत्म।
मोहम्मद इमरान बिल्हौर सवांददाता