दिनदहाड़े हुई डकैती की सनसनी खोज घटना का सफल अनावरण करते हुए लूटे गए माल सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार.


 


दिनदहाड़े हुई डकैती की सनसनी खोज घटना का सफल अनावरण करते हुए लूटे गए माल सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार.....


मेरठ- IBJA मेरठ के सदस्य फर्म रतिराम अनिल कुमार ज्वैलर्स की दुकान में दिनांक 17-12-2019 को दिनदहाड़े हुई डकैती की, सनसनी खोज घटना का सफल अनावरण करते हुए लूटे गये माल सहित हुए 4 अभियुक्त गिरफ्तार, दिनांक 17-12 - 2019 को सेंट्रल मार्केट स्थित रतिराम अनिल कुमार ज्वेलर्स के यहां, तीन हथियारबंद बदमाशों द्वारा दुकानदार को गनपाइंट पर लेकर लाखों रुपए की ज्वेलरी व नगदी लूट ली थी। इस सूचना पर थाना नौचंदी से पुलिस बल मौके पर पहुंची, और घटना के संबंध में तत्काल उच्च अधिकारीगण को अवगत कराया गया, घटना की सूचना  प्राप्त होने पर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी जी को इस लूट कांड के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीजेपी साहब से घटना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की, एवं डीजीपी साहब द्वारा घटना को व्यक्तिगत रूप से देखने का आश्वासन दिया गया, और आश्वस्त किया गया कि जल्दी ही घटना की खुलासा, किया जाएगा एवं सर्राफा व्यापारी की पूरी मदद की जाएगी, मेरठ के नगर अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज, इमरजेंसी  कमेटी श्री विमल कपूर जी व ज्वाइंट सेक्रेटरी राकेश बंसल जी ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी की प्रदेश अध्यक्ष जी से बात कराई जिसके बारे में प्रदेश अध्यक्ष जी ने घटना के खुलासे के लिए, पूरा प्रयास करने का आश्वासन पीड़ित व्यापारी को दिया प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में संपूर्ण युवा टीम व्यापारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर समय खड़ी रही। इस घटना के खुलने का सारा श्रेय प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुराग रस्तोगी जी को जानता है। जिनके मार्गदर्शन से IBJA Meerut team कार्य करती रही।


दीपक कुमार की रिपोर्ट