घाघरा नदी का नाम बदलकर सरयू करने पर अयोध्या के संतों ने किया स्वागत.....
अयोध्या- घाघरा नदी का नाम सरयू करने पर अयोध्या के संतों ने किया, स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया, आभार दी बधाई बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे, इकबाल अंसारी ने कहां योगी ने एक बार फिर अयोध्या की, गरिमा लौटाई है। जगतगुरु स्वामी दिनेशाचार्य का बयान सीएम योगी ने अयोध्या की गौरव बढ़ाया, अब पूरे भारतवर्ष में घाघरा नदी जानी जाएगी सारयू के नाम से, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा का बयान, सरयू नदी पौराणिक नदी वेदो पुराणों में भी जानी जाती है। घाघरा अब पूरे भारत में जानी जायेगी सरयू के नाम से अयोध्या के संतों की पुरानी मांग हुई पूरी।
दीपक कुमार की रिपोर्ट