हर सुख- दुःख में साथ-काँग्रेस
अमेठी ब्यूरो
20 जनवरी को ग्राम सभा हथकिला ब्लॉक अमेठी विधानसभा अमेठी जिला अमेठी में हुई थी भयानक हादसा,हुई थी एक ही कश्यप परिवार के 5 लोंगों और एक यादव परिवार के लोंगो की मौत,,ट्रक और बोलेरो की टक्कर में हुई थी 6 लोंगो की मौत,, आज अमेठी परिवार के दुःख में शामिल होने पहुँची काँग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका , पीड़ित परिवार से मिलकर दिया हर मदद का भरोसा,, हर कदम पर साथ रहे *जिलाध्यक्ष अमेठी काँग्रेस प्रदीप सिंघल* अमेठी लोकसभा के सैकड़ों काँग्रेस कार्यकर्ता साथ रहे।
मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट