जगतपुर सलोन रोड पर सड़क के बीचो बीच में गड्ढा होने से हुआ जलभराव....


 


जगतपुर सलोन रोड पर सड़क के बीचो बीच में गड्ढा होने से हुआ जलभराव....


जगतपुर (रायबरेली) - सलवन रोड पर सड़क के बीचो बीच गड्ढा होने से हुआ, जलभराव किसी भी समय हो सकता है, बड़ा हादसा आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं, जिससे लोगों को आने जाने में होती हैं। काफी दिक्कतें कोई भी अधिकारी इसके तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। दुकानदारों और राहगीरों को दिक्कतों का सामना आये दिन करना पड़ रहा है। यहां के लोगों का कहना है, कि इसे जल्द मरम्मत करावाया जाए तथा जल निकासी ना होने की वजह से जलभराव और गड्ढा  हुआ है।



दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर