कैबिनेट मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी जिला अस्पताल में जानलेवा हमले में घायल कंदरावा  प्रधान श्रीमती उमा सिंह जी से मिले.....


 


कैबिनेट मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी जिला अस्पताल में जानलेवा हमले में घायल कंदरावा  प्रधान श्रीमती उमा सिंह जी से मिले.....


रायबरेली- आज दिनांक 24-1- 2020 को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी जिला अस्पताल में जानलेवा हमले में घायल कदरावा, के प्रधान श्री मती उमा सिंह जी से तथा उनके परिवार जनों से मिले और डॉक्टर की टीम को समुचित इलाज के लिए कड़े  निर्देश दिया। और कप्तान रायबरेली को दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया, साथ ही ऊंचाहार विकास खंड में सिर्फ महिला प्रधानों को ही अलग अलग तरीकों से प्रताड़ित करने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से महिला प्रधानों की बात रखने को पत्रकारों से कहा, साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पहली सरकार है। जिसने उत्तर प्रदेश की समस्त महिला ग्राम प्रधानों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ बुलाकर सम्मानित करने का काम किया। और इस तरह इस सरकार  महिला ग्राम प्रधानों के ऊपर हमला करने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर