कलम थामने की उम्र में पेट की आग बुझाने को विवश बाल मजदूर.....
कन्नौज- जनपद के कस्बा गुरसहायगंज के निकट जीटी रोड, पर स्थित पूर्वी बाईपास के करीब एक खेत, में भट्ठा मालिक के बंधक मजदूर परिवारों के नौनिहालों, को पेट की आग बुझाने की चुनौती के सामने यह नहीं मालूम, की देश व प्रदेश इन दिनों भीषण सर्दी में कितनी डिग्री सेल्सियस पारा चल रहा है। वह ऐसे तो असंगठित क्षेत्र के बच्चों के लिए सरकार ने कई विभाग में, निगरानी कमेटिया बना रखी है। इन बच्चों पर किसी अधिकारी की नजर नहीं जा रही है।
दीपक कुमार की रिपोर्ट