मन में है विश्वास पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन इस को सच कर दिखाया
श्री नर्वदेश्वर इंटर कॉलेज रामबाग की कक्षा सात की छात्रा गहरौली निवासी दिव्या सिंह ने विगत दिनों में रेल कोच फैक्ट्री में चौदहवीं नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद 9 से 13 फरवरी तक दिल्ली स्थित तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपना चयन पक्का किया ऐसी प्रतिभाओं को निश्चित रूप से सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए लेकिन सरकारी तंत्र का इस तरफ ध्यान नहीं जा रहा है क्योंकि गांव स्तर की इस तरह की प्रतिभाएं पैसे के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाती रोटरी क्लब मुंबई ने इस प्रतिभा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली और ₹30000 की आर्थिक मदद की ताकि यह प्रतिभा दिल्ली में अपने विद्यालय अपने परिवार अपने देश का नाम रोशन कर सकें विद्यालय परिवार की शुभकामनाएं इस खिलाड़ी के साथ हैं।
प्रमोद कुमार सरेनी सवांददाता