मीरपुरा ग्राम पंचायत में पूरे दिन घमासान चुनाव प्रक्रिया रही


 


आज दिनांक 29/01/2020 को मीरपुरा ग्राम पंचायत में पूरे दिन घमासान चुनाव प्रक्रिया रही जिसमें पूरे ग्राम पंचायत में 90% मतदान हुआ सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाताओं ने जोश के साथ अपना अमूल्य वोट देकर लादू खान को विजय बनाया। मौलाना उमर खान मीरपुरा ने बताया कि पूरे दिन शांति के साथ मतदान हुआ पूरी ग्राम पंचायत ने बहुत ही उल्लास के साथ दोनों उम्मीदवारों को वोट किए जिसमें लादू खान कलर 40 वोटों से विजय बने लादू खान ने कहा कि कि मैं 5 साल अपनी ग्राम पंचायत मीरपुरा के पक्ष में कोई भी कार्य कराने में पीछे नहीं हटूंगा। ओर इंशाअल्लाह हर ग्राम के लोगों के साथ रहूंगा और सभी ग्रामवासी मिलकर नई ग्राम पंचायत का विकास कराएंगे।


उमर खान जोधपुर सवांददाता