राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आयोजित करेगा रोजगार मेला छात्रों को मिलेगा बेहतर अवसर


 


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आयोजित करेगा रोजगार मेला छात्रों को मिलेगा बेहतर अवसर.....


रायबरेली- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार में आगामी 5 फरवरी को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। संस्थान में साल 2020 के पहले रोजगार मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दावा किया जा रहा है, रोजगार मेले के जरिए संस्थान के विभिन्न ट्रेडो में पढ़ रहे छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलने की बात कहीं जा रही हैं। रायबरेली के गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मे ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के प्रभारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 5 फरवरी को शहर के गवर्नमेंट आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में प्रतिभाग कर रही कंपनियों के बारे में जानकारी देते हुए। श्रीवास्तव ने कहा कि सैमसंग मोबाइल कंपनी के लिए एसेसरीज बनाने वाली अलेंटक इंडिया लिमिटेड कंपनी समेत कई कंपनियां इसमें शिरकत करेगी।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर