रायबरेली-- नागरिक संसोधन कानून को लेकर सरकार जहां जन जागरण अभियान चलाने की मुहिम शुरू की हैं उसी के मद्दे नजर आज रायबरेली में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पद यात्रा निकाली ।
रायबरेली के पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक ली जिसमें कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह भी शामिल हुईं।
इसके बाद डिप्टी सीएम का काफिला शहर के सुपर मार्केट आया जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया ।
डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर भी हमला बोला और जेएनयू कांड को लेकर भी बोले ।
कांग्रेस के गढ़ आकर कांग्रेस के ख़िलाफ़ एक भी शब्द रूपी बाड़ डिप्टी सीएम ने नहीं छोड़े
पदयात्रा एवम् जन सभा के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता , पदाधिकारी, युवा रहे मौजूद ।
पदयात्रा का आरंभ जिले के सुपर मार्केट से होकर घंटाघर , खोया मंडी , बस स्टॉप, अस्पताल चौराहा, खालसा चौक होते हुए सुपर मार्केट में समाप्त हुआ ।
दीपक कुमार जगतपुर सवांददाता