रायबरेली में युवती से गैंगरेप,चार आरोपी अरेस्ट।
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में ऑटो चालक और उसके साथियों द्वारा युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेठी से गाज़ियाबाद जा रही युवती बुधवार रात सारस चौराहे पर उतर गई। बस में चढ़ने के लिए पास खड़े ऑटो चालक ने युवती को बताया कि उसे अब बस नहीं मिलेगी और ऑटो से ही बस स्टैंड जाना पड़ेगा। जिस पर युवती ने ऑटो चालक को बस स्टैंड चलने को कहा।
युवती का आरोप है कि ऑटो चालक ने रास्ते में अपने तीन अन्य साथियों को भी डिग्री कॉलेज के निकट बुला लिया।
ऑटो जैसे ही डिग्री कॉलेज पहुंचा वहां पहले से खड़े उसके साथियों ने युवती को दबोच लिया और नया पुरवा की झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। उसके बाद आरोपी फरार हो गए।
घटना की सूचना पीड़िता ने डायल 112 को दी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची डायल 112 और सदर कोतवाली की टीम ने पीड़िता से घटना की पूरी जानकारी ली। युवती के हुलिए के आधार पर पुलिस ने छापा मार करकर कुछ ही घण्टो में ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसके तीनों आरोपियों को दबोच लिया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।
इस बीच पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने आज यहां बताया कि मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीमें को लगाया गया है ।
त्रिलोकी नाथ
अमावां रायबरेली