साथी समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश


 


साथी समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश।


अमावां : लूट, डकैती और फिरौती मांगने के मामलों में नामजद एक शातिर बदमाश शुक्रवार की सुबह मिल एरिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और दो जिदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
मिल एरिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के मुताबिक क्षेत्र के राही गांव के रहने वाले विशाल मौर्या के खिलाफ डकैती का एक, लूट के चार, धमकाकर फिरौती मांगने के चार मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा शहर के सदर कोतवाली और अमेठी जिले के फुरसतगंज थाने समेत दूसरे थानों में भी इसके खिलाफ गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं। काफी दिनों से इसकी तलाश की जा रही थी। मुखबिर से उसके बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद रायबरेली-टांडा हाईवे पर छरहरा मोड़ के पास घेरेबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विशाल के साथ उसके एक अन्य साथी परवेज मुशर्रफ निवासी राही को भी पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।


त्रिलोकी नाथ
 अमावां रायबरेली