साई जन्मस्थान को लेकर बढ़ा विवाद... शिरडी रहा बंद, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज बुलाई बैठक


 


साई जन्मस्थान को लेकर बढ़ा विवाद... शिरडी रहा बंद, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज बुलाई बैठक।


शिरडी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साई जन्मस्थान को लेकर दिए गये बयान के बाद विवाद गहराता जा रहा है। आज से शिरडी शहर में बंद शुरू हो गया है, हालांकि बाबा के भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खुले हुए हैं। शहर बंद होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, दुकानें बंद हैं। इन सबके बीच बाबा के दर्शन के लिए भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर के बाहर भक्तों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल रही है, जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। श्री साईबाबा संस्था व ट्रस्ट के सीईओ डीएम मुगलीकर ने कहा कि आज बंद के बावजूद साईं मंदिर आने वाले भक्तों के लिए भोजन और आवास की पर्याप्त व्यवस्था है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को एक बैठक बुलाई है।
शिरडी से शिवसेना के लोकसभा सदस्य सदाशिव लोखंडे ने रविवार को खुद को साई बाबा का भक्त बताते हुए बंद का समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'मैं पहले साई भक्त हूं और बाद में सांसद। मैं इस प्रदर्शन का समर्थन करता हूं। साईबाबा 16 साल की उम्र में शिरडी आए थे।


उन्होंने कभी अपनी जाति-धर्म नहीं बताया, इसलिए उन्हें बांटना नहीं चाहिए। मैं मुख्यमंत्री से मामले पर बात करूंगा। ज्ञातव्य है कि शिरडी के साई बाबा को लेकर विवाद उस समय पैदा हुआ, जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परभणी जिले के पाथरी में साई बाबा जन्मस्थान पर सुविधाओं का विकास करने के लिए 1०० करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की घोषणा की थी।


त्रिलोकी नाथ की रिपोर्ट