सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस,
यूपी सरकार व प्रशासन पर उठा रहे सवाल,
अखिलेश यादव बयान-
किस तरह से मुंह छुपा कर लोग जेएनयू में घुसे और वहाँ तोड़ फोड़ की-
तमाम वीडियो वायरल हुए है-
योगेंद्र यादव जाने माने है उनके साथ भी धक्का मुक्की हुई है-
क्या ऐसा जेएनयू में नही हुवा जो बनारस में छात्र संघ के चुनाव के वक़्त हुवा था-
सड़क पर साफ दिखाई दे रही है मैंने बनारस के कप्तान से बात भी किया लेकिन पुलिस ने कोई करवाई उनपर नहीं किया-
एबीवीपी के लोग कालेज पर कब्ज़ा करना चाहते है ये भाजपा की सोच है-
भाजपा ये नही चाहती है की गरीब के बच्चे उस विश्विद्यालय में पहुँचे और पढ़ कर कुछ बन सके -
जेएनयू में पुलिस इस लिए इंतज़ार कर रही थी क्यो की वहाँ प्रशासन बैठे लोग ये जानते थे कि नकाब पोश लोग कब निकलेंगे-
कुछ लोग पुलिस के साथ पुलिस बनकर आये थे-
हमारी मांग है की जो लोग ऐसा कार्य कर रहे है सरकार और पुलिस की जानकारी में ऐसे लोगो पर कार्यवाही हो-
इसकी जांच हो की आखिर यूनिवर्सिटी को बर्बर्द करने के पीछे किसका हाथ है-
दंगो के लिए अगर कोई ज़िम्मेदार है तो उसके लिए खुद भाजपा ज़िम्मेदार है-
जितने लोगो की जान गई है वो पुलिस की गोली से गई है-
यूपी में कई जगह हुवा लेकिन वहाँ पुलिस अधिकारियों ने सूझ बूझ के साथ काम किया-
यूपी के सीएम ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए ये सब किया है-
भाजपा के फैसलों से नौजवानों का रोज़गार छीन गया है-
अगस्त 2017 में 100 से अधिक बच्चो की प्रशासन की लापरवाही की वजह से मौत होगई थी-
मैंने मांग की थी बच्चों के परिजनों की मदद की जाए लेकिन सरकार ने उनकी मदद नही की सपा के लोगो ने उनकी मदद की -
सीएम ने मारे गए बच्चो के परिजनों को सांत्वना देने के बजाए उनपर कटाक्ष किया था -
जनवरी 2019 से अक्टूबर 2019 के आंकड़े बताते है की दिमागी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या 1050 थी-
लेकिन यूपी सरकार ने दिमागी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या 5 सौ से कम बताई है-
इसकी जांच एक सिटिंग जज की देख रेख में हो-
जब जांच होगी तो सच्चाई खुद बखुद सामने आजाएगी-
मुलायम सिंह सरकार ने 25 हज़ार मृतक बच्चों के परिजनों को देने की घोषणा की थी और दिव्यांग बच्चो को 50 हज़ार देने की घोषणा की थी-
और जब 2012 में फिर हमारी सरकार आई तो 50 हज़ार मृतक बच्चों के परिजनों के दिया जाता था-
और दिव्यांग बच्चो को 1 लाख दिया जाता था-
गोरखपुर मेडिकल में गलत दवाइया दी जा रही है-
सीएम योगी गोरखपुर जाते है क्यो जाते है पता नही है-
भाजपा के लोग ये समझते है की धर्म से कैंसर का इलाज होगा धर्म से तो सर दर्द भी नही ठीक होगा-
भाजपा के लोगो को अगर अपना नाम रखने की आदत है तो खुद काम करवाइए और नाम गुड़वाईये-
लखनऊ में साइकिल ट्रैक तोड़ रहे है और हमारी तरीके से दिल्ली में करना चाहते है हमसे पूछ लें हम बता दे की साइकिल ट्रैक का एक्सपर्ट कौन है !
मोहम्मद इमरान बिल्हौर सवांददाता