शायर मुनव्वर राना की छोटी बेटी उरूसा राना पहुंचीं गोमतीनगर उजरियांव
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर उजरियांव दरगाह पे भारी संख्या में नागरिकता कानून और एन आर सी के विरोध महिलाओं का प्रदर्शन जारी है बारिश और ठंड में ठिठुरती महिलाए विरोध प्रदर्शन कर रही। एसे में शायर मुनव्वर राना की छोटी बेटी उरूसा राना पहुंचीं महिलाओं के बीच पहुची
उजरियांव में चल रहे सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समर्थन देने पहुंचीं मनव्वर राना की सबसे छोटी बेटी।
और महिलाओं के साथ की नारेबाजी।
तरन्नुम फरीदी की रिपोर्ट