श्री बाबा खाटू श्याम की पदयात्रा हैदराबाद से चल कर आगरा पहुंची


 


आज दिनांक 30'01' 2020 श्री बाबा खाटू श्याम की पदयात्रा हैदराबाद से चल कर आगरा पहुंची
आपको जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि हैदराबाद से खाटू श्याम तक बाबा श्याम की भव्य पद यात्रा दिनांक 9 दिसंबर को हैदराबाद से प्रारंभ हुई जो 13 फरवरी को बाबा श्याम के द्वार खाटू श्याम पहुंचेगी लगभग यह यात्रा 1680 किलोमीटर होगी
यह पदयात्रा तेलगांव से महाराष्ट्र मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान होते हुए आज आगरा में प्रवेश हुई जिसका भव्य स्वागत बिंदु कटरा कमेटी आगरा के द्वारा किया गया यह यात्रा बहुत ही सुंदर बनाने के लिए मिलकर बाबा के 2400000 जब भागवत पुराण का पाठ 1100 बेलपत्र आदि वृक्ष रोपण नित्य बाबा का पुशिंग आर भोले बाबा का अभिषेक साए हवन कीर्तन आरती ज्योति प्रतिदिन होती है
यह यात्रा के प्रमुख वेद प्रकाश महानीम ज्योति गुरु और दीपक गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिसमें बाबा की झांकी का रस बाबा की सवारी बाबा का श्रृंगार बाबा का निशान नित्य बाबा की भजन संध्या एवं हवन की बहुत ही प्यारी झांकियां सजी हुई थी जिसमें सभी ने भक्तों ने मिलकर बाबा श्याम की दर्शन किए


आगरा से पवन कुमार गोयल,कृष्ण गोयल की रिपोर्ट