श्री साईं दरबार सेवा समिति के द्वारा जरूरतमंद लोगों को समिति द्वारा आज रात को आगरा के विभिन्न स्थानों पर कैंट, ईदगाह, राजा मंडी ,सेंट जॉन्स कॉलेज आदि स्थानों पर जाकर जरूरतमंद लोगों को 51 कंबल बांटे गए l
समिति के वरिष्ठ अधीक्षक डॉक्टर गजेंद्र सिंह तोमर, डॉ रविंद्र सिंह धाकरे ,के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरित किए गए समिति के सदस्य विपिन कुमार ,निरंजन सिंह चाहर ,श्री शिवनारायण जी ,दीपक ,अजय फौजदार जी, ने तथा समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर गरीब लोगों को कंबल वितरित किए l
कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता