स्कॉर्पियो का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई


 


स्कॉर्पियो का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई.......


इटावा (औरैया) - इटावा से नेविल गंज अछल्दा आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी, संख्या यू. पी. 79 Q8777 पर सवार अमित यादव उम्र 27, वर्ष पत्नी पूजा उम्र 25 वर्ष, बहन ज्योति उम्र 20 वर्ष, दादी धनवंती देवी उम्र 60 वर्ष, निवासी नेविल गंज हीरो एजेंसी अछल्दा, अपने परिवार सहित घर इटावा से नेविल गंज कल शाम को वापस लौट रहे थे। तभी शाम 9:00 बजे सुभानपुर के पास स्कॉर्पियो कार का ब्रेक फेल हो जाने, के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे स्कॉर्पियो  सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, तथा गाड़ी के आगे के परखच्चे उड़ गए ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में फंसे, सभी लोगों को बाहर निकाला गया, सभी लोगों को बेहोशी की हालत को देखते हुए 108 की मदद से सैफई स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां सभी घायलों का चल रहा इलाज ।


दीपक कुमार की रिपोर्ट