स्थानीय विधायक व कारागार राज्यमंत्री जयकुमार जैकी के प्रयास से अब नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिलने जा रहा


 


स्थानीय विधायक व कारागार राज्यमंत्री जयकुमार जैकी के प्रयास से अब नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिलने जा रहा


नगर पंचायत जहानाबाद को काफी समय से नगर पालिका का दर्जा दिलाने की मांग उठ रही थी स्थानीय विधायक व कारागार राज्यमंत्री जयकुमार जैकी के अथक प्रयाश से अब नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिलने जा रहा है कारागार राज्य मंत्री ने सीमा विस्तार को लेकर पैरवी की थी जिसके बाद शासन स्तर पर रिपोर्ट मांगी गई थी और नगर पंचायत क्षेत्र से जुड़ी ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने इस प्रस्ताव पर सहमति भी जताई थी तत्पश्चात इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी।शासन द्वारा इन ग्राम सभाओं को शामिल करने हेतु 11 दिसंबर 2019 को गजट जारी कर सुक्षाव व आपत्तियां मागी गई थी चूंकि उक्त के संबंध में एक भी आपत्ति और सुझाव निर्धारित समय के भीतर शासन को प्राप्त नही हुआ है अतएव अब उत्तर प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1916 के अन्तर्गत गजट जारी करके राज्यपाल ने विनिदिष्ट क्षेत्रों  अकबरपुर नसीरपुर, इब्राहिम पुर टाडा,शाहजहांपुरआईमा, शाहजहांपुर खालसा ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के संक्रमणशील क्षेत्र में सम्मिलित की अधिसूचना जारी कर दिया है।
इसपर नगरीय विकास समिति के अध्यक्ष व सभासद महेश कुमार चौरसिया कहा कि अब सीमा विस्तार के बाद शीघ्र ही जहानाबाद को नगरपालिका का दर्जा मिलेगा और फिर नगर का ऐतिहासिक विकास किया जाएगा।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता