उन्नावः प्रेमी पर तेजाब फेंकने वाली प्रेमिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के भवानीगंज गांव में एकतरफ प्यार का मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर पड़ोस की रहने वाली युवती ने तेजाब फेंक दिया। इससे गर्दन, पीठ समेत शरीर के कई हिस्से गंभीर रूप से झुलस गए। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सीएचसी से रेफर कर दिया गया है। युवक के परिजनों ने उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बुधवार को घटना को अंजाम देने वाली लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दूध डेयरी संचालक का काम करता है युवक
घटना के बाद पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक और युवती का अलग समुदाय होने के चलते सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
मौरावां थाना क्षेत्र के गोनामऊ गांव के रहने वाले महादेव यादव भवानीगंज कस्बा निवासी राकेश गुप्ता का मकान किराये पर लेक पिछले कई सालों से दूध डेयरी और दूध को ठंडा करने का प्लांट लगा रखा है।
आधी रात को तेजाब लेकर पहुंची युवती
रात के वक्त वह पशुपालकों से दूध खरीदकर उसे प्लांट में ठंडा कर कंपनी के वाहन में लोड करते हैं। उनके अलावा उनका बेटा रोहित भी बैठता है। बीते सोमवार की रात को दूध लोड करने के लिए डेयरी पर आए टैंकर चालक ने उसे फोन किया। डेयरी पहुंचकर रोहित ने टैंकर में दूध लोड करा दिया और डेयरी की सफाई करने लगा। इसी दौरान डेयरी के पास रहने वाली तैबा नाम की लड़की तेजाब भरा डिब्बा लेकर पहुंची।
युवती ने युवक पर फेंक दिया तेजाब
रोहित ने उसे वहां से चले जाने को कहा तो युवती ने उस पर तेजाब फेंक दिया और घर भाग गई। रोहित के चेहरे के कुछ हिस्सों के अलावा, गर्दन, पीठ और हाथ सहित शरीर के कई दूसरे हिस्से में तेजाब पड़ने से रोहित गंभीर रूप से झुलस गया और चीख उठा। घटना की जानकारी पर पहुंचे पीड़ित के परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। एसओ राजेंद्र रजावत ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी देकर युवती और उसके माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। फिर युवती को गिरफ्तार कर लिया।
त्रिलोकी नाथ
अमावां रायबरेली